ब्रेकिंग न्यूज : दून मेडिकल कालेज की वायरोलाजी लैब को मिली आईसीएमआर की परमिशन,शनिवार से कोरोना के सेंपल यही टेस्ट होंगे

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज को कोरोना संदिग्ध और संक्रमित मरीजों के सैम्पलों की जांच करने की आईसीएमआर की अनुमति मिल गई है। शनिवार से यहां…

बैंक मैनेजर की सफर के दौरान बस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज को कोरोना संदिग्ध और संक्रमित मरीजों के सैम्पलों की जांच करने की आईसीएमआर की अनुमति मिल गई है। शनिवार से यहां जांच शुरू हो जाएगी। दून में ही कोरोना जांच शुरू हो जाने से रिजल्ट के लिए हल्द्वानी की रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना ने अनुमति की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस सबंध में सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। हमारी कोेशिश है कि शनिवार तक सैंपल टेस्टिंग शुरू करवा दी जाए।
उन्होंने बताया कि दून वायरलौजी लैब्प में पहले दो हफ्ते तक रोजाना 20 सैंपलों की जांच ही की जाएगी। आगे के दिनों में इनकी संख्या पचास तक की जाएगी। दिक्कत यह थी कि जांच के लिए अब तक हल्द्वानी सेम्पल भेजे जा रहे थे। जहां से कई कई दिन में रिपोर्ट आ रही है।
दूसरी ओर आईआईपी में 15 मई तक ऐसी ही लैब जांच आईआईपी में भी खेली जा सकती है। निदेशक डा.अंजन रे का कहना है शुरूआती दिनों में यहां सिर्फ एक दिन में 15 ही जांच होंगी। इसके बाद इसे 30 तक बढ़ाया जाएगा। यहां अभी मुबंई से कुछ सामान व उपकरण आने बाकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *