नया कानून : Voter ID को Aadhar से कराना होगा Link, घर बैठे कर लीजिए

Creative News Express (CNE) ⏩ मोदी सरकार का नया फैसला Link Voter ID with Aadhar Card Aadhaar को Voter ID से जोड़े जाने की पहल…

Creative News Express (CNE)

⏩ मोदी सरकार का नया फैसला Link Voter ID with Aadhar Card

Aadhaar को Voter ID से जोड़े जाने की पहल देश में शुरू हो चुकी है। मोदी सरकार का यह एक और अहम फैसला है। जिसके तह देश भर में वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जाने लगा है। चुनाव आयोग का इस मुहिम के पक्ष में यही कहना है कि इससे जहां एक ओर फर्जीवाड़ा खत्म होगा, वहीं चुनाव में नकली वोटर आईडी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए यह बहुत महत्वूर्ण और दूरदर्शी फैसला माना जा रहा है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र और त्रिपुरा आदि कई राज्यों में वोटर आईडी को आधार से लिंक करने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए बकायदा जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इलेक्टोरल रोल में डुप्लीकेसी को रोकने के लिए यह कदम काफी सार्थक रहेगा, ऐसा चुनाव आयोग दावा कर रहा है। जल्द ही यह कार्य देश के संपूर्ण राज्यों में शुरू होने जा रहा है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि चुनावी गड़बड़ियों और फर्जी वोटिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग ने Voter Card को अब आधार से जोड़ने की पहल की है। वैसे फिलहाल यह मुहिम स्वैच्छिक है। जिसका अर्थ यह है कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने या नहीं कराने के लिए हर व्यकि् तस्वतंत्र है। इसके आधार पर किसी भी व्यक्ति का आवेदन न तो निरस्त होगा और न ही वोटर लिस्ट से उसका नाम हटाया जाएगा। बावजूद इसके एक अगस्त 2022 से देशभर में इससे लेकर मुहिम शुरू होगी। जिसमें प्रत्येक घर से इससे जुड़ी जानकारी जुटाई जाएगी। यह भी बता दें कि चुनाव आयोग ने वोटर कार्ड को स्वैच्छिक रूप से आधार से लिंक करने की मुहिम 2015 में शुरू की थी। तब 38 करोड़ वोटर कार्ड इससे लिंक भी किए गए थे, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद आयोग ने इस पूरी प्रक्रिया को रोक दिया था। इसके बाद सरकार ने बिल पेश किया और यह मंजूर होने के बाद कानून बन गया है।

Important : मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लोकतांत्रिक प्रक्रिया में चुनाव में सुधार को लेकर मोदी सरकार ने चुनाव कानून में संशोधन को लेकर योजना बनाई और फिर बिल लेकर आई थी। यह बिल संसद से पास हो चुका है और अब कानून बन चुका है। अतएव कानून बनने के बाद Voter ID और Aadhar Card को Link करने का रास्ता साफ हो गया है।

घर बैठे इस तरह करें वोटर आईडी को आधार से लिंक –

⏩ स्वयं को NVSP की वेबसाइट पर रजिस्टर करें। वेबसाइट पर जायें और लॉगइन बटन पर क्लिक करें, पहले आप नयू यूजर के तौर पर पंजीकरण करेंगे।

⏩ New User Registration ऑप्शन पर क्लिक करें, अपना मोबाइन नंबर और कैप्चा डालें। आपके पास OTP आएगा।

⏩ OTP वेरिफाई करें। अब आप न्यू अकाउंट के पेज पर पहुंचेंगे। सारी डिटेल्स डालें और रजिस्टर करें। पंजीकरण के बाद आप पुन- लॉगइन पेज पर पहुंच जाएंगे।

⏩ अब NVSP के जरिए करें वोटर आईडी आधार से लिंक

⏩ NVSP (National Voter Service Portal) की वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जायें और लॉगइन करें।

⏩ होम पेज पर नजर आ रहे Search in Electoral Roll पर क्लिक करें। आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

⏩ अपना वोटर कार्ड, पर्सनल डिटेल्स या फिर EPIC नंबर और स्टेट डालकर सर्च करें।

⏩ यहां Feed Aadhaar No का ऑप्शन स्क्रीन की बाईं ओर मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

⏩ अब आपके सामने एक pop-up window ओपन होगा, यहां अपनी आधार कार्ड डिटेल्स डाल दीजिए।

⏩ इसके बाद जरूरी जानकारियां भरें और अपनी पहचान को verify करें। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर और ईमेल पर आए OTP को एंटर करना होगा।

⏩ अंत में submit पर click कीजिए। इसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसमें आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड के लिंक होने की जानकारी होगी। बस, हो गयी आपकी वोटर आईडी आधार से लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *