अल्मोड़ा : आल इंडिया स्तर पर पड़ेंगे वोट, बीएसएनएल के एक्जीक्यूटिव्स का बहुमत सत्यापन

अल्मोड़ा, 17 अगस्त। भारत संचार निगम लिमिटेड के विभिन्न एसोसिएशनों के पदाधिकारियों (एक्जीक्यूटिव्स/अधिकारियों) का बहुमत सत्यापन होगा। इसके लिए पूरे देश स्तर पर एसोसिएशनों के…

अल्मोड़ा, 17 अगस्त। भारत संचार निगम लिमिटेड के विभिन्न एसोसिएशनों के पदाधिकारियों (एक्जीक्यूटिव्स/अधिकारियों) का बहुमत सत्यापन होगा। इसके लिए पूरे देश स्तर पर एसोसिएशनों के जुड़े 29400 लोग 18 अगस्त को वोट डालेंगे। इस सत्यापन में बीएसएनएल की 10 एसोसिएशनें शामिल हैं। यह सत्यापन इसलिए महत्वपूर्ण है कि इसमें अव्वल रहने वाली एसोसिएशन ही बीएसएनएल की नीतियां बनाने या नई योजनाओं में महत्वूपर्ण सुझाव या राय रख सकेगी।
इस सत्यापन में प्रमुख रूप से बीएसएनएल की संचार निगम एक्जीक्यूटिव्स एसोसिएशन, आल इंडिया बीएसएनएल एक्जीक्यूटिव्स एसोसिएशन व आल ​इंडिया ग्रेजुएट इंजीनियर्स टेलीकॉम एसोसिएशन समेत 10 एसोसिएशनें शामिल हैं। यह जानकारी बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक (प्रशासन) जीएस कार्की ने दी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए मतदान 18 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा और 20 अगस्त को सुबह 9 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। श्री कार्की ने बताया कि आल ओवर इंडिया स्तर पर इसमें 29400 मतदाता वोट डालेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान बीएसएसएल के डिविजन स्तर पर होगा। इसी क्रम में अल्मोड़ा डिविजन में 27 वोटर वोट देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *