Weather Alert : मौसम ने बदला मिजाज, अगले 03 रोज तक बारिश, ओलावृष्टि, बर्फवारी की सम्भावना

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून उत्तराखंड में गत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। यहां गढ़वाल व कुमाऊं मंडल…

मौसम का तत्कालिक पूर्वानुमान-नैनीताल-देहरादून समेत 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

उत्तराखंड में गत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। यहां गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के अधिकांश जनपदों में सुबह से ही कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश शुरू हो चुकी है। वहीं बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में हिमपात की सूचना है।

मौसम विभाग के अनुसार आज जहां मैदानी जनपदों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है, वहीं ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्के हिमपात की भी सम्भावना है। शुक्रवार, 4 फरवरी को भी कई जनपदों में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में 07 फरवरी तक कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश, ओलावृष्टि व बर्फवारी हो सकती है। आज कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चंपावत में काले घने बादल छाये हैं और सर्द हवाएं ठिठुरन पैदा कर रही हैं। अल्मोड़ा में सुबह से ही हल्की बारिश है।

दिल्ली : 13 साल की बच्ची की बाथरूम में मौत, नहाते वक्त गीजर हुआ था लीक

उधर पिथौरागढ़ जनपद अंतर्गत कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर हिमस्खलन की सूचना है। ग्लेशियर का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आने से यातायात प्रभावित है। जिससे स्थानीय नागरिकों के अलावा सुरक्षा बल भी दिक्कतों का सामना कर रहा है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भी ज्यादातर इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

CNE Special : यही है उत्तराखंड की धरती का स्वर्ग ! तादाद बढ़ा रहे लुप्तप्राय जीव, फल रहा वन्य जीवन

मौसम विज्ञान केंद्र से जारी लेटस्ट सूचना के अनुसार नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर में तेज बारिश हो सकती है। देहरादून, हरिद्वारऔर पौड़ी गड़वाल में गरज के साथ ओलावृष्टि की हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के आसार बनने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट तथा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग से जारी सूचना के अनुसार 4, 5, 6 और 7 फरवरी को भी बारिश व बर्फवारी की सम्भावना है। नीचे देखिये मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से जारी सूचना —

UKPSC Update : सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2021 में सफल अभ्यर्थियों के लिए आया बड़ा अपडेट

हल्द्वानी : जोगेंदर रौतेला और सुमित हृदयेश के बीच दिलचस्प होगा मुकाबला, 2018 मेयर चुनाव में सुमित दिखा चुके हैं अपना दमदख – पढ़े पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *