मौसम अपडेट :उत्तराखंड के 5 जिलों में हो सकती है हल्की बारिश और बर्फबारी

देहरादून| उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। तो वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई…

मौसम ने अचानक मारी पलटी, बिन बारिश हल्की बर्फबारी

देहरादून| उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। तो वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। फिलहाल निचले क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार, 20 और 21 अक्टूबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं हल्की गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। तो वहीं 22 और 23 अक्टूबर को उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा।

केदारनाथ की चोटियों में रुक-रुककर बर्फबारी

इन दिनों केदारनाथ की चोटियों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा बीते दिनों गंगोत्री और यमुनोत्री में भी हिमपात हुआ। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज की गई है।

नंदा देवी से आदि कैलास और ओम पर्वत तक बर्फबारी हुई। धारचूला के उच्च हिमालय में कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर छियालेख से आगे हल्की बर्फबारी हुई है। मुनस्यारी में ओलावृष्टि के बाद से बारिश हुई। इससे अभी से दिसंबर जैसी ठंड पड़ने लगी है।

मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *