Railway Jobs : रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

Railway Jobs 2022| बेरोजगार युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी का अच्छा मौका हैं, जी हां रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell, RRC) वेस्ट सेंट्रल…

Railway Jobs : रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

Railway Jobs 2022| बेरोजगार युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी का अच्छा मौका हैं, जी हां रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell, RRC) वेस्ट सेंट्रल रेलवे साल 2022-23 के लिए एक्ट अपरेंटिस की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। जो उम्मीदवार इन वैकैंसी के लिए अप्लाई करने में रुचि रखते हैं और सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं वे जल्द ऑनलाइन आवेदन www.wcr.indianrailways.gov.in के जरिए कर सकते हैं।

West Central Railway Act Apprentice Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियाँ

➡️ ऑनलाइन आवेदन और शुल्क के भुगतान की प्रारंभिक तिथि: 18-11-2022
➡️ ऑनलाइन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 17-12-2022 को 23:59 बजे तक

Railway Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

➡️ सभी उम्मीदवारों के लिए- 100/- रु.।
➡️ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों के लिए: शून्य
➡️ भुगतान मोड: डेबिट/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/ई-वॉलेट और आदि के माध्यम से।

आयु सीमा (17-11-2022 तक)

➡️ न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
➡️ अधिकतम आयु: 24 वर्ष
➡️ आयु में छूट नियमानुसार लागू है।

योग्यता

➡️ उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास हो. उनके पास राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र, एनसीवीटी/एससीवीटी होना चाहिए।

Railway Recruitment 2022 : कहां के लिए कितनी वैकेंसी

➡️ जबलपुर डिवीजन 884
➡️ भोपाल डिवीजन 614
➡️ कोटा डिवीजन 685
➡️ कोटा वर्कशॉप डिवीजन 160
➡️ सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल डिवीजन 158
➡️ मुख्यालय/जबलपुर मंडल 20

इन पदों के सेलेक्शन नोटिफिकेशन पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। सेलेक्शन क्राइटेरिया यहां पढ़ें। अप्लाई करने तरीका, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और अन्य जानकारी के लिए, देखें पूरा नोटिफिकेशनNotification-RRC-West-Central-Railway-Act-Apprentice-Posts

उत्तराखंड पुलिस भर्ती : 01.30 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा, एडमिट कार्ड डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *