बाहरी राज्यों से आये प्रवासियों से मिल क्यों भावुक हुए कुंजवाल, पढ़िये प्रवासियों ने क्या बयां किया दर्द….

अल्मोड़ा। लंबे लॉकडाउन के बाद अपने घर—गांव लौटे प्रवासियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है, लेकिन इतने लंबे समय से घर से दूर रहकर…

अल्मोड़ा। लंबे लॉकडाउन के बाद अपने घर—गांव लौटे प्रवासियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है, लेकिन इतने लंबे समय से घर से दूर रहकर लंबी पीड़ा झेल रहे इन लोगों का असल दर्द तो कुछ और है। इनको जरूरत है कि कोई इनका हाल—समाचार जाने और दु:ख—तकलीफों को साझा करे। दरअसल, आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने लमगड़ा विकासखंड के ग्राम मिरोली, कटक्वालडुगरा के ग्राम सभाओं में बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासियों के घर गांव वापसी के बाद एक साथ कैम्पों में रह रहे कैम्पों में रह रहे प्रवासियों का हाल—चाल जान कई सारी दिक्कतों का जायजा लिया।
श्री कुंजवाल ने इस दौरान उनकी वस्तुस्थिति और व्यवसाय के बारे में जानकारी ली। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एतिहाती कदम उठाने की अपील की। आलम यह था कि कई बार प्रवासियों से बात कर कुंजवाल भावुक हो पड़े। प्रवासियों का कहना था कि 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद उनके रोजगार की क्या व्यवस्था हो पायेगी ? श्री कुंजवाल ने तत्काल रोजगार गारंटी के माध्यम से काम मिल सकने की बात बताई।

कई ग्राम वासियों ने कहा कि विकासखंड के कर्मचारियों, अधिकारियों, ऐसे आपदा के समय में की प्रधानों व ग्रामीणों का ठीक से सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस पर श्री कुंजवाल ने मुख्य विकास अधिकारी से वर्ता करने की बात कही। इस दौरान उनके साथ में लमगड़ा ब्लाक अध्यक्ष दीवान सतवाल, कुंदन बिष्ट, विशन फर्तयाल, अमर सिंह, कमल बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *