किराये के बदले मांग ली पत्नी, आहत किरायेदार ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

⏩ छह माह से था बेरोजगार, नहीं दे पा रहा था किराया ⏩ हैवान बन गया मकान मालिक, पत्नी देने की कर दी डिमांड सीएनई…

⏩ छह माह से था बेरोजगार, नहीं दे पा रहा था किराया

⏩ हैवान बन गया मकान मालिक, पत्नी देने की कर दी डिमांड

सीएनई डेस्क

हालात कुछ ऐसे थे कि यह शख्श विगत छह माह से बेरोजगार था। किराये के मकान में रह रहा था। घर-परिवार के खर्चे तो दूर मकान का किराया भी नहीं दे पाया। इन हालातों में सहानुभूति दिखाने के बजाए मकान मालिक ने उसके सामने एक अजीब शर्त रख दी। वह बोला, कि अपनी पत्नी को मेरे हवाले कर दो, जब किराये के रूपये हो जायें तो पत्नी को ले जाना। एक तरफ मजबूरी, दूसरी तरफ स्वाभिमान बेबस ने संघर्ष करने के बजाए जान देने का फैसला ले लिया और ट्रेन के आगे कटकर अपनी जान दे दी।

दरअसल, यह मामला है उत्तर प्रदेश के हापुड़ का जो आज मीडिया की सुर्खियां बना है। बताया जा रहा है कि एक महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ डेढ़ साल से किराए के मकान में रह रही थी। पति विगत छह से बेरोजगार था। बेरोजगारी के चलते घर का खर्च भी नहीं चल पा रहा था और वह मकान का किराया भी नहीं दे पाया। हालात इतने बुरे हो गये कि पति-पत्नी को अपने बच्चों के साथ कई बार भूखे पेट सोना पड़ा।

इन हालातों का फायदा मकान मालिक ने उठाना चाहा। पीडि़ता के अनुसार मकान मालिक उस पर बुरी नीयत रखने लगा। एक रोज जब उसका पति काम से बाहर गया था, तो वह कमरे में घुसा और अश्लील हरकतें करने लगा। जब उसने विरोध किया, तो वह वहां से चला गया, लेकिन इसके बाद से उसे और उसके पति को परेशान करने लगा। महिला का आरोप है कि गत 17 अक्टूबर को मकान मालिक ने उसके पति को बहाने से बुलाकर खूब शराब पिलाई और उसे भी पीने को कहना। जब उसके पति ने विरोध किया तो जबरदस्ती शराब पिलाने का प्रयास करने लगा। महिला ने कहा तब उसके पति ने मकान मालिक का जबरदस्त विरोध किया। जिसके बाद मकान मालिक किराये के नाम पर धमकी देने लगा। उसने उसके पति से कहा कि अपनी पत्नी को मेरे पास भेज दो और जब किराये के रूपये हो जाये वापस ले जाना। यही नहीं उसने पति को इतना जलील किया किया कि वह बहुत आहत हो गये और ट्रेन से कटकर जान दे दी।

इधर मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई विगत 6 महीनों से काम धंधा बंद होने से बेरोजगार हो गया था। जिसका लाभ उसके मकान मालिक ने उठाना चाहा। उसने कहा कि भाई ने मकान मालिक से कहा कि उसका फ्रिज किराये के बदले गिरवी रख लो, लेकिन मकान मालिक नहीं माना और उसकी पत्नी को मांगने लगा। जिससे आहत होकर उसके भाई ने आत्महत्या कर लेने का फैसला ले लिया। इधर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *