HomeUttarakhandNainitalकालाढूंगी : वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन, ग्रामीणों को दी जानकारी

कालाढूंगी : वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन, ग्रामीणों को दी जानकारी

कालाढूंगी। कालाढूंगी रेंज व देचौरी रेंज कर्मियों द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों को भी जागरूक करने का काम वन कर्मी कर रहे हैं। पहले दिन एलीफैंट कॉरिडोर फतेहपुर व दूसरे दिन कोटाबाग में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कालाढूंगी रेंज के कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान रामपुर पूजा आर्य और कोटाबाग रेंज ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने किया गया। इस दौरान जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को वन एवं वन्य जीव के प्रति जागरूक किया गया।

इस दौरान कालाढूंगी रेंज अधिकारी अमित ग्वासाकोटी, देचौरी रेंज अधिकारी किरन शाह गवासाकोटी सहित कमल किशोर, यशवंत सिंह, प्रकाश भट्ट, प्रकाश रावत, पान सिंह व बीडीसी सदस्य वीरेंद्र कुमार, कॉर्बेट ग्राम विकास समिति से मोहन पांडे, इंद्र सिंह, रवि, विनोद, प्रभा पांडे, प्रकाश छिमवाल, ईश्वरी दत्त पांडे, यशवंत रावत, हेमलता व पान सिंह आदि उपस्थित थे। वन्य प्राणी सप्ताह के माध्यम से ग्रामीणों को वन्यजीवों से बचाव तथा सावधानियां बरतने की जानकारी दी गयी। साथ ही ग्रामीणों से अकेले जंगल में न जाने व रात्रि में विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई।

कालाढूंगी न्यूज़ : योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेसजनों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments