
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से पीएचडी करने का ख्वाब संजोये अभ्यर्थी 15 फरवरी, 2021 तक प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और उसे भरकर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबंद्ध परिसरों व महाविद्यालयों में जमा करना होगा।
यह जानकारी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने बताया कि निर्धारित तिथि तक आवेदन जमाकर संबंधित अभ्यर्थी प्रवेश ले लें। उन्होंने यह भी बताया है कि प्री-पीएचडी कोर्स में प्रविष्ट अभ्यर्थियों की कक्षाओं का संचालन 20 फरवरी से होगा और प्री-पीएचडी कोर्स का वहीं शुल्क मान्य होगा, जो कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित किया गया है।