मान गए रूठे : अब इस्तीफा नहीं देंगे, हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ ने अपने इस्तीफे का फैसला वापस ले लिया है। मुख्यमंत्री ने कोटद्वार मेडिकल कालेज के लिए शीघ्र शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया है।

उल्लेखनीय है कि गत ​देर शाम हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा ने इस्तीफे की बात कहकर सनसनी फैला दी थी। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि हरक सिंह रावत की नाराजगी अब दूर हो चुकी है और कोई इस्तीफा नहीं दे रहा है। विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उन्होंने बीती रात मंत्री रावत से बातचीत की। इस दौरान डॉ. रावत की पार्टी के केंद्रीय नेताओं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कराई गई। मुख्यमंत्री ने कोटद्वार मेडिकल कालेज के जल्द शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया। बता दें कि शुक्रवार को उन्होंने इस्तीफे की धमकी देकर कैबिनेट बैठक छोड़ दी थी। वे कोटद्वार मेडिकल कालेज से संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट में नहीं लगने से नाराज बताए जा रहे थे। News WhatsApp Group Join Click Now

अलबत्ता कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की मंत्री पद से तथा रायपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के इस्तीफे की घोषणा ने गत रात काफी खलबली मचाई। ज्ञात रहे कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत उन विधायकों में शामिल हैं, जो मार्च 2016 के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। वर्ष 2017 में भाजपा की सरकार बनने पर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया।

Uttarakhand : किशोरी को बंधक बना मारपीट करने वाला कारोबारी गिरफ्तार, पत्नी फरार

उधम सिंह नगर ब्रेकिंग : सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *