Ranikhet News : अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित, प्राचार्य प्रो. हेमा प्रसाद ने किया पुरस्कृत

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेतराजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो० हेमा प्रसाद द्वारा अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो० हेमा प्रसाद द्वारा अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित चेक एवं महाविद्यालय द्वारा ट्रैकसूट एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय अंतर- विश्वविद्यालय (हाफ मैराथन) के रजत पदक विजेता मनीष पांडे को 13 ​हजार रुपये चेक, ट्रैक्सूट, मोमेंटो प्रदान किया गया। पूजा अधिकारी एवं हेमा बिष्ट सेपकटकरा बॉल के कांस्य पदक विजेता रहे। इन दोनों को 1333 रुपये का चेक, ट्रैक्सूट व मोमेंटो दिया गया। अन्य प्रतिभागी खिलाड़ियों, गीतांजलि (सेपकटकरा बॉल), मनीषा मेहरा (क्रॉस कंट्री), ऋतिक मेहरा (वॉलीबॉल), ऋतिक अधिकारी (क्रिकेट), रोशन जलाल (सेपकटकरा बॉल), रजनी अधिकारी (सेपकटकरा बॉल) को ट्रैकसूट, खिलाड़ियों के कुशल मार्गदर्शन हेतु शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रुचि साह को कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा तीन हजार का चेक एवं महाविद्यालय द्वारा ट्रैकसूट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय क्रीड़ा समिति के समस्त सदस्य एवं प्रो० संजय कुमार, प्रो० माया शुक्ला, डा. दीपा पांडे (इतिहास), डॉ. संगीता, डॉ. जी एस नेगी, डॉ. नमिता मिश्रा, डॉ. हेमलता भट्ट, डॉ. अभिमन्यु एवं छात्र संघ पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *