Big Breaking : चलती ट्रेन में महिला के साथ गैंगरेप, लूटपाट

सीएनई रिपोर्टर लखनऊ से मुंबई को जा रही ट्रेन में 08 लुटेरों द्वारा एक महिला से उसके पति की मौजूदगी में ही गैंगरेप की वारदात…

rape victim

सीएनई रिपोर्टर

लखनऊ से मुंबई को जा रही ट्रेन में 08 लुटेरों द्वारा एक महिला से उसके पति की मौजूदगी में ही गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार हैं। यह मामला मुंबई के कल्याण लोहमर्ग कोतवाली में दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से मुंबई के लिए रवाना हुई पुष्पक एक्सप्रेस में इगतपुरी—कसारा स्टेशन के बीच 08 बदमाश ट्रेन में चढ़ गये। यह घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे हुई। ट्रेन में दाखिल होते ही हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी। डेढ़ दर्जन से अधिक यात्रियों के साथ लूटपाट की गई। लुटेरों ने यात्रियों का मोबाइल फोन, जेवर, नगदी आदि सब लूट लिये। इसी बीच अपने पति के साथ सफर कर रही 20 साल की महिला पर लुटेरों की गंदी नजर पड़ गई और उन्होंने उसके पति की मौजूदगी में ही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

Uttarakhand : जब पानी के नलों से आने लगी बदबू.. अंडरग्राउंड टैंक साफ कराने बुलाया प्लंबर.. लेकिन मिली नौकर की लाश

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे फरार हो गये। जिसके बाद यात्रियों की ओर से कल्याण लोहमर्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया। इधर मुंबई जीआरपी के पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी इगतपुरी में लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी डी -2 में सवार हुए और रात के दौरान ट्रेन के घाट क्षेत्र से गुजरने के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Uttarakhand : बैंक कर्मी से 75 हजार की लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

इधर इस मामले में जीआरपी मुंबई के अधिकारी और कर्मचारियों ने लोकल पुलिस के साथ अग्रिम कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि 04 लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। ट्रेन में गैंगरेप के अलावा भारी मात्रा में लूट भी हुई है। अब तक करीब 34 हजार रूपये पकड़े गये बदमाशों के पास से मिल पाये हैं। मुंबई जीआरपी ने आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। मुकदमा आज शनिवार को दर्ज हुआ है। अलबत्ता इस वारदात की जांच डीसीपी और क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है। पुलिस के अनुसार करीब 96 हजार 390 रुपये की लूट हुई है।

पूर्वोत्तर रेलवे की तैयारियां शुरू – जल्द ही दौड़ेगी रामपुर से काठगोदाम स्टेशन तक इलेक्ट्रिक ट्रेन

दुःखद : उत्तराखंड निवासी यूपी पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर की मौत, परिजनों में कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *