किच्छा : राशन कार्ड में विसंगतियों को लेकर महिलाओं ने किया विधायक का घेराव, बोले सभी पात्रों तक पहुचेंगी योजना

किच्छा। प्रीतनगर की दर्जनों महिलाओं ने आज विधायक राजेश शुक्ला का घेराव कर राशन कार्ड में विसंगतियों को दूर करने का निवेदन किया। महिला समूह…

किच्छा। प्रीतनगर की दर्जनों महिलाओं ने आज विधायक राजेश शुक्ला का घेराव कर राशन कार्ड में विसंगतियों को दूर करने का निवेदन किया।

महिला समूह की अध्यक्ष सिंधु ने बताया कि पात्र लोगों के बीपीएल कार्ड न होने के कारण गरीब, विधवा, बेसहारा परिवार की मुखिया परेशान हो रही है जबकि इसके विपरीत अपात्र लोगों के बीपीएल कार्ड बने हुए हैं, विधायक राजेश शुक्ला द्वारा गांव में विधायक निधि से सीसी मार्ग निर्माण व नाली निर्माण पर उनका आभार जताया। विधायक शुक्ला ने सभी की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि राशन कार्ड विसंगति का मामला अन्य जगहों पर भी आया है जिस पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं पूर्ति विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है एवं अपात्रों का नाम काटकर बीपीएल सूची में पात्र लोगों का नाम दर्ज किया जाएगा।

Live बजट 2021-22 : जानें बजट से जुड़ी अबतक की महत्वपूर्ण बातें, आत्मनिर्भरता पर जोर, आयकरदाताओं को झटका

विधायक शुक्ला ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे कुछ विभागीय कर्मचारियों की गलती के कारण पात्र लोग सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित रह जा रहे हैं। विधायक शुक्ला ने कहा कि ग्राम प्रीतनगर में विधायक निधि से सड़क, नाली, विद्यालय की चारदीवारी के साथ ही अन्य विकास योजनाओं पर कार्य हुआ है। विधानसभा किच्छा को विकास के मुख्यधारा में लाने के लिए देश और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार से विभिन्न विकासकारी योजनाओं की स्वीकृति कराकर कार्य प्रारंभ करा दिया है जिससे विकास का मॉडल बनेगा किच्छा विधानसभा। विधायक शुक्ला से मुलाकात करने वालों में आरती देवी, बिंदू देवी, रचना, सिंधु, पार्वती, हिना, नेहा, सुभावती देवी, स्वतंत्र देवी, ज्योति देवी, अनुपमा देवी, अर्चना देवी, पार्वती देवी समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *