HomeUttarakhandNainitalरामनगर : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष ने...

रामनगर : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक

रामनगर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की रामनगर इकाई से प्रथम बार मिलने पहुंचे जिला नैनीताल के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन रामनगर इकाई के पत्रकारों द्वारा जिला नैनीताल के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकारों के रामनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया, इसके उपरान्त बैठक का संचालन रामनगर इकाई के सदस्य व पूर्व जिला उपाध्यक्ष कार्तिक बिष्ट एवं राहुल सिंह दरमवाल के द्वारा किया गया। वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने सुझाव चर्चा के दौरान रखे और चर्चा के दौरान संगठन को मजबूत करने की बात करते हुए समाज को सच्चाई का आईना दिखाने और निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर सुझाव दिया।

वहीं वरिष्ठ पत्रकारों ने रामनगर के पत्रकारों की समस्यायों को भी सुना और समस्या आने पर उसका निदान करने की बात कहीं साथ ही किसी भी पत्रकार साथी के उत्पीड़न होता है। तो श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अपने साथी व परिवार के साथ हर समय साथ रहेगी उसी दौरान बैठक में मरहूम एम दानिश खान की याद में कोविड-19 के बचाव के लिए पत्रकारों को मास्क बाटे गए।

बैठक में जिलाध्यक्ष सर्वेन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तारा जोशी, जिला कोषाध्यक्ष ए एन तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शोएब खान, हल्द्वानी इकाई के संयोजक व सह संयोजक योगेश शर्मा व गोविंद बिष्ट, मनीष, कालाढूंगी से ललित बधानी रामनगर इकाई के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, पूर्व महामंत्री इफ्तखार हुसैन (शब्बू खान), पूर्व संरक्षक मौ. उसमान, कार्तिक बिष्ट, राजेश शर्मा एडवोकेट, असलम सिद्दीकी, शंकर दत्त, नाजिम कुरैशी, संजय सिंह, मोहम्मद इरशाद, मदन मोहन गौनियाल मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments