वाह ! पार्क की शोभा बढ़ा रहे तीन दर्जन के करीब हिम तेंदुए (Snow leopard)

CNE DESK/गंगोत्री नेशनल पार्क में तादाद बढ़ा रहे हिम तेंदुए : देश के उत्तराखंड प्रदेश के उत्तरकाशी जिले में अवस्थित गंगोत्री नेशनल पार्क (Gangotri National…

गंगोत्री नेशनल पार्क में हिम तेंदुए

CNE DESK/गंगोत्री नेशनल पार्क में तादाद बढ़ा रहे हिम तेंदुए : देश के उत्तराखंड प्रदेश के उत्तरकाशी जिले में अवस्थित गंगोत्री नेशनल पार्क (Gangotri National Park) से लगातार अच्छी खबर सामने आ रही हैं। हाल में यहां एक हिम तेंदुआ (Snow leopard) बेफ्रिक घूमता कैमरे में कैद हुआ है। ऐसा अनुमान है कि यहां करीब 36 हिम तेंदुए स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं।

Wow ! About three dozen snow leopards adorning the park

हिम तेंदुओं की बढ़ती तादाद निश्चित रूप से पर्यावरण व वन्य जीव प्रेमियों के लिए एक सुखद अहसास है। उत्तराखंड के इस संरक्षित पार्क में देश भर में वि​लुप्ति की कगार पर पहुंच रही एक प्रजाति न केवल जीना सीख चुकी है, ​बल्कि अपनी आबादी भी बढ़ा रही है।

बताना चाहेंगे कि गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान (Gangotri National Park) की नेलांग घाटी में हिम तेंदुए की चहलकदमी देखी गई है। इस हिम तेंदुए की पागल नाले के पास सेना के एक मेजर ने फोटो खींची है। अनुमान है कि यहां वर्तमान में करीब 36 हिम तेंदुए हैं।

गंगोत्री नेशनल पार्क में हिम तेंदुए
गंगोत्री नेशनल पार्क में हिम तेंदुए

हालांकि इससे पहले भी गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में हिम तेंदुए कैमरे में कैद हो चुके हैं, लेकिन साल 2023 के फरवरी माह में बीआरओ के मेजर बीनू वीएस ने ने इस बर्फबारी के बीच घूमते हुए अपने कैमरे में कैदा किया है। उल्लेखनीय है कि यहां वन्य जीव संस्थान ने यहां नेलांग व जादूंग क्षेत्र में कुल 65 ट्रैप कैमरे लगाए हुए हैं! इसके अलावा गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने भी नेलांग घाटी सहित केदारताल, गोमुख ट्रैक, भैंरोघाटी आदि क्षेत्रों में 40 ट्रैप कैमरे लगवाए हैं।

01 अप्रैल को खुलेगा पार्क का गेट

गंगोत्री नेशनल पार्क का गेट 01 अप्रैल, 2023 को खुल जायेगा। इसी दौरान यहां लगे सभी कैमरों की एक बार फिर बारीकी से जांच होगी। उम्मीद है कि जांच में हिम तेंदुओं के कई अन्य राज भी खुल जायेंगे।

हिम तेंदुए का भोजन

इस प्राणी उद्यान में पर्याप्त मात्रा में हिम तेंदुए का प्राकृतिक भोजन उपलब्ध है। नीली भेड़, काला भालू, भूरा भालू, लाल लोमड़ी, हिमालयन मोनाल, हिमालयन थार, कस्तूरी मृग और अरगली भेड़ आदि भी यहां काफी संख्या में विचरण कर रहे हैं।

उत्तराखंड में क्यों बढ़ रहा मानव—वन्य जीव संघर्ष !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *