Bageshwar News: छोटी सी दुकान में काम करने वाले फर्स्वाण बंधुओं को यू—ट्यूब ने किया सम्मानित

— फोटो एवं वीडियोग्राफी से स्वरोजगार को लगाए पंख— यूट्यूब पर बनाए दो लाख सब्सक्राइबरसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरफोटो एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से स्वरोजगार को पंख…


— फोटो एवं वीडियोग्राफी से स्वरोजगार को लगाए पंख
— यूट्यूब पर बनाए दो लाख सब्सक्राइबर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
फोटो एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से स्वरोजगार को पंख लगाने वाले कपकोट के फर्स्वाण भाइयों ने एक बार भी साबित कर दिया है कि यदि आप सच्ची लगन और मेहनत से कार्य करते हैं, तो सफलता आपके कदमों में होती है। कपकोट में लक्ष्मी फिल्म प्रोडक्शन के नाम से फ़ोटो एवं वीडियोग्राफी की दुकान चलाने वाले मयंक एवं कार्तिक फर्स्वाण ने यूट्यूब में अपना एक चैनल भी बनाया है। जिसमें हाल ही में एक लाख सब्सक्राइबर पूर्ण होने पर यूट्यूब ने उन्हें सिल्वर प्ले बटन देकर सम्मानित किया है।

नैनीताल ब्रेकिंग : यहां प्रेम प्रसंग में 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, स्‍वजनों का आरोप हत्‍या हुई

फर्स्वाण बंधुओं ने 15 फरवरी को 2018 को अपना यूट्यूब चैनल बनाया। जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के पारंपरिक शादी-विवाह के अलावा यहां की खूबसूरती को अपने अंदाज में यूट्यूब के माध्यम से सभी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की। उनके काम की गुणवत्ता ने सफलता को अर्जित करने के लिए अहम योगदान दिया। 23 जुलाई 2021 को उनके यूट्यूब चैनल में एक लाख सब्सक्राइबर पूर्ण हुए। आज उनके यूट्यूब चैनल में दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

दुर्घटना: बागेश्वर में रात गोमदी नदी में गिरी कार, कार चालक की मौत

मंयक का कहना है कि दिन-रात की मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है। दर्शकों को गुणवत्ता और ईमानदारी के साथ अपने कॉटेंट प्रस्तुत किए। जिसे उन्होंने पसंद किया और हमें नई ऊंचाई प्रदान की। दर्शकों से मिले प्यार से उत्साहित मयंक ने कुमाऊंनी में काम करने की सोची है। वे शीघ्र ही कुमाऊंनी में डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म पर काम करेंगे।

उत्तराखंड : फिर 04 स्कूली छात्रों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *